ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से नाखुश दिखे रिकी पोंटिंग, स्मिथ को लेकर कही ये बात
मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने निराशजनक प्रदर्शन किया। जिस कारण से मेजबान टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग अपने बल्लेबाजों से नाखुश दिखे हैं। उनका मानना है कि कंगारू बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए उत्सुक नजर नहीं आए हैं। वहीं पोंटिंग ने स्मिथ और लाबुशेन से अगले मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की है। आइए जानते हैं पोंटिंग ने क्या कहा।
पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी की आलोचना की
पूर्व कप्तान पोंटिंग का कहना है कि टीम को रन बनाने के लिए उत्सुक होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 191 रन बनाए जबकि मेलबर्न में उन्होंने 195 और 200 के स्कोर बनाए। यह टेस्ट मैच क्रिकेट की बल्लेबाजी नहीं है और मुझे यह चिंता है कि ऐसा कब तक चलता रहेगा। वे आउट होने से डर नहीं सकते बल्कि उन्हें अच्छी गति से रन बनाने चाहिए।"
ऑस्ट्रेलिया साझेदारी बनाने में नाकामयाब रहा- पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस सीरीज में अब तक सर्वाधिक स्कोर कप्तान टिम पेन का 73* रन रहा, जो उन्होंने पहले एडिलेड टेस्ट में बनाया था। वहीं अब तक हुए दो मुकाबलों में कंगारू टीम पचास से अधिक रनों की सिर्फ तीन साझेदारी ही कर पाई है। ऐसे में पोंटिंग अपने बल्लेबाजों से निराश दिखे हैं। उन्होंने आगे कहा, "क्रिकेट साझेदारी का खेल है और हमें शुरुआती दो मैचों में ऐसा नहीं देखने को मिला है।
इस सीरीज में स्मिथ और लाबुशेन का प्रदर्शन
इस टेस्ट सीरीज में स्मिथ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। उन्होंने दो टेस्ट में अब तक 1, 1*, 0 और 8 के स्कोर किए हैं। वहीं लाबुशेन ने 47, 6, 48 और 28 के स्कोर किए हैं।
स्मिथ को लेकर क्या बोले पोंटिंग?
अब तक स्टीव स्मिथ रंग में नहीं दिखे हैं, जबकि चोटिल डेविड वॉर्नर दोनों टेस्ट नहीं खेल सके हैं। वहीं भरोसेमंद लाबुशेन ने कुछ 40 से अधिक के स्कोर किए हैं, लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं। इसको लेकर पोंटिंग ने कहा, "टीम को वॉर्नर की वापसी और स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की जरुरत है। साथ ही टीम को लाबुशेन से पिछले समर वाली फॉर्म की उम्मीद है।"
स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम खिलाड़ी- पोंटिंग
अपने पिछले दौरे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। उस सीरीज के दौरान स्मिथ और वॉर्नर बॉल टेम्परिंग के चलते प्रतिबंध झेल रहे थे। पोंटिंग ने आगे कहा, "ये तीनों खिलाड़ी (स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशेन) इस ऑस्ट्रेलियाई लाइन अप के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमने पिछली बार (2018/19 में) स्मिथ और वॉर्नर के बिना खेला था, तब हमारी टीम कमजोर पड़ गई थी।"