ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: विराट के रनआउट के बाद रहाणे ने मांगी थी माफी
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन में ही भारत को शिकस्त दी थी। उस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था। दरअसल, पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली, अजिंक्य रहाणे की गलती से रन आउट हो गए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की थी। अब दूसरे टेस्ट से पहले कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने रन आउट के बारे में विस्तार से बताया है।
कोहली से रन आउट के लिए मांगी थी माफी- रहाणे
रहाणे ने बताया कि दिन के खेल के बाद उन्होंने कोहली से रन आउट के लिए माफी मांगी थी और उन्होंने इसका बुरा नहीं माना था। उन्होंने आगे कहा, "यह एक कठिन समय था। हम उस वक्त वास्तव में अच्छा खेल रहे थे। दिन के खेल के बाद, मैं उनके पास गया और सॉरी कहा। ऐसी चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं। हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे।"
कोहली के विकेट के बाद ढह गया था बल्लेबाजी क्रम
जब कोहली और रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक वक्त भारत मजबूत स्थिति पर थी। ऐसा लग रहा था कि कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक लगा लेंगे, लेकिन 188 के टीम स्कोर पर वह रन आउट हो गए। चौथे विकेट के रूप में आउट होने वाले कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 74 रन बनाए। इसके बाद 56 रन के अंदर अपने आखिरी के छह विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम सिर्फ 244 रन ही बना सकी थी।
रहाणे ने टीम पर जताया भरोसा
पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया और सिर्फ 36 रन बनाए थे। हालांकि कप्तान रहाणे ने टीम पर भरोसा जताते हुए आगे कहा, "पिछले टेस्ट मैच में हमारे पास दो अच्छे दिन थे, सिर्फ एक बुरा घंटा जहां हमने वास्तव में उस मैच को पूरी तरह से खो दिया था। लेकिन इस टीम का प्रत्येक व्यक्ति वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है।"
भारतीय टीम में हुए चार बदलाव
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। मेलबर्न में होने वाले दूसरे मुकाबले में अजिंक्या रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं पुजारा उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट में शमी की जगह मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका मिला है। पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत और कोहली की जगह रविंद्र जडेजा टीम में आए हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (डेब्यू)।