ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: लैंगर ने खिलाड़ियों की चोट के लिए IPL को ठहराया जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक तीन मैच हो चुके हैं। इस दौरान दोनों देशों के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं जबकि सीरीज का आखिरी ब्रिसबेन टेस्ट अभी खेला जाना बाकि है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने इन चोटों का जिम्मेदार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन को ठहराया है। आइए जानते हैं लैंगर ने क्या कहा है।
IPL 2020 का आयोजन सही समय पर नहीं हुआ- लैंगर
कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि इस बार IPL का आयोजन सही समय पर नहीं हो सका है, जिस कारण से दोनों देशों के खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह दिलचस्प है कि इस समर में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। मैं यह कह सकता हूं कि IPL 2020 इस बार सही समय पर नहीं हुआ। खासतौर पर इतनी मुख्य सीरीज से पहले तो बिलकुल भी नहीं।"
कोरोना के कारण इस बार सितंबर से नवंबर तक खेला गया IPL 2020
कोरोना के कहर के कारण IPL के 13वें सीजन का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुबई, अबूधाबी और शारजाह में बिना दर्शकों के किया गया था। आमतौर पर यह लीग अप्रैल-मई में खेली जाती है।
खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद रहा है IPL- लैंगर
लैंगर ने IPL की तारीफ करते हुए इसकी तुलना काउंटी क्रिकेट से की है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह टूर्नामेंट बेहद पसंद है। ये बिलकुल वैसा ही है जैसा हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए काउंटी क्रिकेट है। काउंटी में खेलकर खिलाड़ी अपने खेल में तकनीकी तौर पर सुधार कर पाते हैं और IPL से भी सीमित ओवर के खेल में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।"
अब तक ये भारतीय खिलाड़ी हुए हैं चोटिल
चोटिल/अनफिट खिलाड़ियों की सूची: जसप्रीत बुमराह (एबडोमिनल स्ट्रेन), रवींद्र जडेजा (अंगूठा), हनुमा विहारी (हैमस्ट्रिंग), रविचंद्रन अश्विन (पीठ में ऐंठन), ऋषभ पंत (कोहनी), केएल राहुल (कलाई), उमेश यादव (पिंडली) और मोहम्मद शमी (फ्रैक्चर)।
चोट से ऑस्ट्रेलिया भी है परेशान
सिडनी टेस्ट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विल पुकोव्स्की फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे। अगर वह चोट के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेल पाते हैं, तब ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्कस हैरिस को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में मौका दे सकता है। कोच लैंगर ने ये स्पष्ट तौर पर कहा है। इनके अलावा अनुभवी डेविड वॉर्नर की फिटनेस भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
रोचक मोड़ पर है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण तीसरा सिडनी टेस्ट ड्रा रहा। इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में चौथा टेस्ट परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है, जो 15 दिसंबर में ब्रिसबेन में खेला जाएगा। बता दें पहला एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की थी।