
मैं स्मिथ को कोचिंग नहीं देता बल्कि वह खुद अपने कोच हैं- जस्टिन लैंगर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 07 जनवरी से होना है, जिसके लिए दोनों टीमें सिडनी पहुंच चुकी है।
भारतीय टीम पिछला मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सामने उनकी बल्लेबाजों का निराशजनक प्रदर्शन चुनौती बना हुआ है।
अब तक स्टीव स्मिथ भी प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। हालांकि, टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने भरोसा जताया है कि स्मिथ अपनी फॉर्म में जल्द ही वापसी करेंगे।
बयान
स्मिथ जल्द ही खराब फॉर्म से उबरेंगे- लैंगर
सिडनी टेस्ट से पहले लैंगर ने उम्मीद जताई है कि स्मिथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा, "कल्पना कीजिए कि जब वह अच्छी बल्लेबाजी करना शुरू करेंगे तो हम कितने खुश होंगे। अब तक उनके लिए यह सीरीज अच्छी नहीं रही है और उन्हें ये बात स्वीकार करनी होगी। लेकिन मैं महान खिलाड़ियों के बारे में जानता हूं कि वह खराब फॉर्म से जल्दी ही उबर जाते हैं और दमदार वापसी करते हैं।"
प्रदर्शन
इस टेस्ट सीरीज में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं स्मिथ
IPL 2020 में खराब प्रदर्शन करने वाले स्मिथ ने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में दो लगातार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी।
वह इस फॉर्म को टेस्ट सीरीज में बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने दो टेस्ट में अब तक 1, 1*, 0 और 8 के स्कोर किए हैं।
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य पर आउट हुए थे। यह पहला ऐसा मौका था जब स्मिथ भारत के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हों।
बयान
मैं स्मिथ को कोचिंग नहीं देता बल्कि वह खुद अपने कोच हैं- लैंगर
स्मिथ टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी हद तक उन पर निर्भर करती है।
उनकी फॉर्म के विषय में लैंगर ने आगे कहा, "मैं स्टीव स्मिथ को कोचिंग नहीं देता बल्कि वह खुद अपने कोच हैं। मुझे यकीन है कि वह खुद ही इस परेशानी से उबर जाएंगे। वह एक महान खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अगले मैच में उनको बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।"
आमने-सामने
अश्विन की चुनौती को पार नहीं कर सके हैं स्मिथ
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ आमतौर पर स्पिन अच्छा खेलते हैं और अपने सामने कभी भी स्पिन गेंदबाजों को हावी नहीं होने देते। हालांकि, भारतीय स्पिनर अश्विन अब तक उन पर दबाव बनाने में सफल रहे हैं।
अब तक खेले गए दो मुकाबलों में अश्विन ने दो बार स्मिथ का विकेट हासिल किया है।
वहीं अब तक अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल पांच बार स्मिथ का विकेट लिया है।