ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर हुए जेम्स पैटिंसन
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन पसलियों में लगी चोट के कारण सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पैटिंसन को यह चोट उनके घर पर लगी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनके विकल्प के तौर पर किसी अन्य गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
छुट्टी लेकर घर गए पैटिंसन की पसलियों में लगी चोट- CA
CA ने बयान जारी कर बताया, "पैटिंसन अपने घर पर गिरने की वजह से चोटिल हो गए हैं। वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट का हिस्सा नहीं थे और छुट्टी लेकर घर गए हुए थे। उनकी जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है।" 30 वर्षीय पैटिंसन चोट की समस्या से जूझते रहे हैं और अपने लगभग नौ साल लम्बे टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ 21 टेस्ट ही खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने 81 विकेट लिए हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम
टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, माइकल नेसर, विल पुकोव्स्की, जेम्स पैटिंसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर।
चौथे टेस्ट से पहले पैटिंसन की स्थिति के बारे में पता किया जाएगा
ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं, जो दोनों टेस्ट खेल चुके हैं। इसके अलावा बेंच पर सीन एबॉट और माइकल नेसर के रूप में अन्य विकल्प शामिल हैं। ऐसे में CA ने पैटिंसन को सिर्फ तीसरे टेस्ट से बाहर किया है। उनकी चोट के बारे में चौथे टेस्ट से पहले पता किया जाएगा। बता दें कि पैटिंसन को शुरुआती दो टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम में किए थे बदलाव
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की और सीन एबॉट को शामिल किया था। जबकि खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर जो बर्न्स को टीम से बाहर किया था। चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल पाने वाले वॉर्नर अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह सिडनी टेस्ट में शामिल होने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
सीरीज में बराबरी पर खड़ी है भारतीय टीम
एडिलेड में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया है। कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की अगुवाई में भारत ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट आठ विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में जबकि आखिरी मैच 15 जनवरी से गाबा में खेला जाएगा।