ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे टेस्ट से पहले बोले वॉर्नर, कहा- 100 प्रतिशत फिट होने पर संदेह
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 07 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है और इसको लेकर दोनों टीमें तैयारियों में लगी हैं। डेविड वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया है। शनिवार की सुबह को अपनी चोट पर बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि उन्हें संदेह है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे।
100 प्रतिशत फिट हो पाने पर है काफी ज्यादा संदेह- वॉर्नर
इंडिया टुडे के मुताबिक मेलबर्न में साथी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे वॉर्नर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह पिछले दो दिनों से दौड़े नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा, "100 प्रतिशत फिट हो पाने पर मुझे काफी ज्यादा संदेह है। मैं मैदान पर वापसी करने और खेलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं। इसमें 100 प्रतिशत फिट नहीं होने पर खेलना भी शामिल है।"
विकेटों के बीच दौड़ और फील्डिंग को लेकर चिंतित हैं वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा कि चोट के कारण उनका मूवमेंट बाधित हो रहा है, लेकिन वह विकेटों के बीच दौड़ और अपनी फील्डिंग को लेकर अधिक चिंतित हैं। उन्होंने कहा, "इससे मतलब नहीं है कि मैं किन शॉट्स को नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मेरे लिए विकेटों के बीच स्पीड अधिक जरूरी है। मैं छोर बदलने के लिए 100 प्रतिशत फिट होना चाहता हूं। यदि मैं स्लिप में दोनो ओर कैच लपक सकता हूं तो निश्चित हो सकेगा कि मैं खेलूंगा।"
100 प्रतिशत फिट नहीं होने पर भी खेलेंगे वॉर्नर?
टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बीते गुरुवार को संकेत दिए थे कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं, तो भी वह मैच खेलेंगे। मैकडोनाल्ड ने कहा, "अगर वह 90-95 प्रतिशत फिट होते हैं या ये कहें कि वह मैदान पर जाकर टीम के लिए अपनी ड्यूटी को पूरी कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि कोच वॉर्नर के साथ मैदान में उतरेंगे।"
ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है वॉर्नर का खेलना
बीते बुधवार को सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की और सीन एबॉट को अपनी टीम में शामिल किया था। वॉर्नर की वापसी से मेजबान टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी, जो दूसरे मेलबर्न टेस्ट में लड़खड़ा गई थी। वॉर्नर सिडनी में 66.54 की जबरदस्त औसत से आठ टेस्ट में 732 रन बना चुके हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। अब तक ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकाम रही है।