ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: गंभीर-नेहरा ने कप्तानी पर उठाए सवाल, हरभजन ने दिया कोहली का साथ
क्या है खबर?
बीते रविवार को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 51 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज गंवा दी।
हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। इस बीच आशीष नेहरा भी कोहली की रणनीति से नाखुश दिखे। हालांकि, हरभजन सिंह ने भारतीय कप्तान का बचाव किया है।
बयान
कोहली ने काफी खराब कप्तानी की- गंभीर
कोहली ने दूसरे वनडे में बुमराह से नई गेंद से सिर्फ दो ओवर की गेंदबाजी करवाई थी।
इसको लेकर गंभीर ने कहा, "हम ये बात करते हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजूबत बैटिंग लाइन-अप को रोकना है तो फिर शुरुआत में विकेट लेना कितना जरुरी है। आप अपने मुख्य गेंदबाज को शुरुआत में केवल दो ही ओवर करवाएंगे तो फिर ये कप्तानी मेरी समझ से बाहर है। ये टी-20 क्रिकेट नहीं है और कोहली ने काफी खराब कप्तानी की है।"
बयान
कोहली की कप्तानी से नाखुश दिखे नेहरा
नेहरा ने इस बारे में कहा, "कोहली ने मोहम्मद शमी को दो ओवर दिए और फिर नवदीप सैनी को लाए। वह चाहते थे कि शमी दूसरे छोर से गेंदबाजी करें। लेकिन फिर उन्होंने नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी के क्यों दी?"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि कोहली एक आवेगी कप्तान हैं। वह अपनी गेंदबाजी में कई बदलाव कर रहे है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां उन्हें देखने की जरुरत है।"
बयान
कोहली को मिला हरभजन का साथ
गंभीर और नेहरा से अलग हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली कप्तानी के साथ किसी भी तरह के दबाव महसूस नहीं करते हैं बल्कि वह उन चुनौतियों का आनंद उठाते हैं।
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, "वह एक लीडर हैं, जो सामने से टीम की अगुवाई करते हैं और सबके लिए मिसाल बनते हैं। मुझे नहीं लगता कि कप्तानी विराट कोहली को प्रभावित कर रही है। आपको एक व्यक्ति अकेले मैच जितवाकर नहीं दे सकता।"
कप्तानी
कोहली की कप्तानी पर उठते रहे हैं सवाल
इससे पहले भी कोहली अपनी कप्तानी को लेकर आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाने की चर्चा होती रही है। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि रोहित ने खुद को कप्तानी में साबित किया है।
रोहित की कप्तानी में भारत ने कुल 29 में से 23 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। उन्होंने रिकॉर्ड पांच बार MI को IPL का खिताब भी जितवाया है।
मैच का लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे 51 रनों से जीता
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ (104) के शतक की मदद से 389/4 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मेजबान टीम से डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 89 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा उपकप्तान केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया।
वनडे सीरीज का तीसरा मैच 02 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में ऐसी रही है कोहली की कप्तानी
भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक पांच वनडे खेले हैं, जिनमें से टीम को दो में जीत और तीन में हार मिली है। वर्तमान वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।