ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: कोहली का रन आउट और संघर्ष करती भारतीय टीम, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
एडिलेड में खेले जा रहे पहले पिंक बॉल टेस्ट में भारत खराब स्थिति में है। भारतीय कप्तान विराट कोहली (74) के अर्धशतक की बदौलत पहले दिन के खेल की समाप्ति तक भारत ने 233/6 का स्कोर बना लिया है। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा (43) और अजिंक्य रहाणे (42) ने भी अहम पारियां खेलीं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ने मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक दो विकेट लिए हैं।
आइए एक नजर डालते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।
सलामी बल्लेबाज
भारत ने की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले स्टार्क के पहले ओवर में ही बोल्ड हो गए। वहीं मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर 32 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में बोल्ड हो गए।
मुश्किल परिस्थतियों में पुजारा और कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी कर तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने 100 के स्कोर पर पुजारा (43) को पवेलियन की राह दिखाई।
प्रदर्शन
तीसरे सत्र में भारतीय टीम लड़खड़ाई
रहाणे और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया, लेकिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 188 के टीम स्कोर पर 74 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद रहाणे पांचवे विकेट के रूप में, जबकि हनुमा विहारी (16) छठे विकेट के रूप में आउट हुए। भारतीय टीम ने 206 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन और साहा नाबाद रहे।
ट्विटर पोस्ट
ऐसे रन आउट हुए कोहली
Critical moment in the series? pic.twitter.com/fhuvIzfBSC
— ICC (@ICC) December 17, 2020
आंकड़े
पारी में कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड
कोहली ने कुल 74 रन बनाए। वह एडिलेड ओवल में 500 रन बनाने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज बने। उन्होंने यहां चार मैचों में 72.14 की औसत से 505 रन बनाए हैं।
वह पिंक बाल टेस्ट में विदेश में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने हैं।
कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने धोनी (813) पीछे छोड़ा है।
123 गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले कोहली का यह दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा।
रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को सर्वाधिक (10) बार आउट किया है। इसके बाद एंडरसन ने सात बार पुजारा का विकेट लिया है।
कोहली सिर्फ दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए हैं। इससे पहले एडिलेड में ही 2012 में वह रन आउट हुए थे।
पहली बार कोहली एडिलेड में पचास से ज्यादा रन बनाकर अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके।