ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बुमराह चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कोच विक्रम राठौड़ ने दिया अपडेट
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम इस समय चोट की समस्या से परेशान है।
टीम के कई खिलाड़ी अनफिट हैं, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। ऐसे में उनके 15 जनवरी से शुरू हो रहे सीरीज के चौथे और अंतिम ब्रिसबेन टेस्ट में खेल पाने को लेकर संदेह बना हुआ है।
इस बीच टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुमराह की चोट को लेकर अपडेट दिया है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
कल सुबह तक ही उनकी चोट की स्थिति पर कुछ कहा जा सकता है- राठौड़
विक्रम राठौड़ का कहना है कि बुमराह की चोट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता और कल सुबह तक ही उनकी चोट की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
उन्होंने कहा, "बुमराह के साथ मेडिकल टीम काम कर रही है, हमें कल सुबह देखना होगा कि वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट है या नहीं। अगर वह सही स्थिति में होंगे तो मैच खेलेंगे वरना नहीं खेलेंगे।"
इंजरी
एबडोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं बुमराह
सिडनी में खेले गए मुकाबले में बुमराह चोटिल हुए थे। तीसरे टेस्ट में फील्डिंग करते समय उनको एबडोमिनल स्ट्रेन हुआ है।
बुमराह के स्कैन में पता चला है कि फिलहाल उन्हें खिंचाव की समस्या है, लेकिन यदि वह अगले मैच में खेलते हैं तो यह गंभीर हो सकती है।
ऐसे में उन्हें मैच में उतारने का रिस्क भारत नहीं लेना चाहेगा।
BCCI के सूत्र ने बताया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वापसी करेंगे।
बयान
बुमराह की चोट की निगरानी की जा रही है- राठौड़
आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ भारतीय टीम अब तक खिलाड़ियों की चोट पर नजरें बनाई हुई है।
उन्होंने आगे कहा, "बुमराह की चोट की निगरानी की जा रही है। हमारा मेडिकल स्टाफ उनको देख रहा है। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता। हमें उनको समय देने की जरूरत है। आप शुक्रवार सुबह ही जान पाओगे कि कौन सी प्लेइंग इलेवन मैदान पर है।"
जानकारी
ये हैं भारत के चोटिल खिलाड़ी
चोटिल/अनफिट खिलाड़ियों की सूची: जसप्रीत बुमराह (एबडोमिनल स्ट्रेन), रवींद्र जडेजा (फ्रैक्चर), हनुमा विहारी (हैमस्ट्रिंग), रविचंद्रन अश्विन (पीठ में ऐंठन), ऋषभ पंत (कोहनी), केएल राहुल (कलाई), उमेश यादव (पिंडली) और मोहम्मद शमी (फ्रैक्चर)।
तेज गेंदबाजी
बुमराह की गैरमौजूदगी में ब्रिसबेन टेस्ट में ये होंगे अन्य विकल्प
अगर बुमराह चौथे टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, तो निश्चित तौर पर यह भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा।
उनकी अनुपस्थित में गाबा में शार्दुल ठाकुर या नटराजन में से एक का खेलना तय है। मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी अन्य दो तेज गेंदबाज होंगे।
अब तक नटराजन ने अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। दूसरी तरफ शार्दुल ने भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला है और उसमें कोई विकेट नहीं लिया है।
टीम
ब्रिसबेन टेस्ट में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
चौथे ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
विल पुकोव्स्की अब तक कंधे की चोट से उबर नहीं सके हैं और चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, उनकी गैरमौजूदगी में मार्कस हैरिस को टीम में मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया XI: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।