Page Loader
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रन पर हुई समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
भारतीय टीम की बल्लेबाज बेहद खराब रही (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रन पर हुई समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

Jan 03, 2025
12:11 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के टीम की शुरुआत खराब रही। पूरी टीम 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। सबसे बड़ी पारी (40 रन) ऋषभ पंत ने खेली। कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। कंगारू टीम ने अपनी पारी में 9 रन पर 1 विकेट खोया है। बुमराह ने यह सफलता दिलाई।

लेखा-जोखा

भारत की पारी का लेखा-जोखा 

रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेले और उनकी जगह कप्तानी कर रहे बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 72 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन में थे। विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के बल्ले से 3 चौके और 1 छ्क्का निकला। हालांकि, वह फिर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। नितीश राणा शून्य पर आउट हुए।

रिकॉर्ड

कोहली के नाम आया अनोखा रिकॉर्ड

कोहली ने अपनी पारी में 1 भी चौका या छक्का नहीं लगाया। ये उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है, जिसमें उन्होंने बिना चौका-छक्का लगाए इतनी गेंदें (69) खेली। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में 11 रन बनाए थे। उस पारी में भी उनके बल्ले से चौका या छक्का नहीं निकला था। इस सीरीज के मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए थे।

विकेट

बोलैंड ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड ने भारतीय पारी के दौरान 20 ओवर गेंदबाजी की और 8 मेडन ओवर के साथ 31 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। उन्होंने भारतीय टीम का शीर्षक्रम पूरी तरह से हिला कर रख दिया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। बोलैंड ने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 18.82 की औसत से ये विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/7 का रहा है।

बल्लेबाजी

बुमराह बल्लेबाजी में छा गए 

बुमराह ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। इसी के साथ वह इस सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान के तौर पर उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 22.66 का हो गया है। यह एडेन मार्करम (19.66), केएल राहुल (19.16), एबी डिविलियर्स (17.80) और क्विंटन डी कॉक (12.33) से भी ज्यादा है।

शर्मनाक

बोलैंड के खिलाफ कोहली का शर्मनाक रिकॉर्ड 

कोहली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज बोलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। दोनों का 6 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान कोहली ने 98 गेंदों का सामना किया है और 32 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी औसत सिर्फ 8 की रही है। बोलैंड ने कोहली को 4 बार पवेलियन भेजा है। पर्थ टेस्ट में जब कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। बोलैंड वह मुकाबला नहीं खेले थे।

जानकारी

बुमराह ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम 

बुमराह 2005 के बाद एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार सलामी बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 10 बार उन्हें आउट किया है। अश्विन ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 बार सलामी बल्लेबाजों को आउट किया था।