ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन किया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच मनुका ओवल में 2 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाने का प्रयास करेगी। इस बीच तीसरे वनडे में कुछ नए रिकार्ड्स बन सकते हैं। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वर्तमान वनडे सीरीज में अब तक दो मैचों में चार विकेट लिए हैं। अपने वनडे करियर में कुल मिलाकर शमी ने 79 मैचों में 25.63 की औसत से 148 विकेट लिए हैं। वह भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट लेने से मात्र दो विकेट दूर हैं। वर्तमान में यह रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (97 मैच) के नाम है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक कोहली ने 241 पारियों में 59.29 की जबरदस्त औसत से 11,977 रन बना लिए हैं। तीसरे वनडे में कोहली 12,000 रन का आंकड़ा छूने वाले कुल छटवें और दूसरे भारतीय (तेंदुलकर के बाद) बन सकते हैं।
निश्चित रूप से कोहली वनडे में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। यह रिकॉर्ड वर्तमान में तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 300 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। सूची में अन्य खिलाड़ी पोंटिंग (314), संगकारा (336), जयसूर्या (379) और जयवर्धने (399) हैं।
स्टीव स्मिथ (209 रन) और आरोन फिंच (174 रन) ने वर्तमान वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है और शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के मामले में फिंच (1,385) इस समय चौथे स्थान पर हैं। उनके पास मैथ्यू हेडेन (1,450) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वहीं स्मिथ (1,116), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टीव वॉ (1,117) और डेविड बून (1,212) से आगे निकल सकते हैं।
मौजूदा वनडे सीरीज में स्मिथ ने दोनों मैचों में शतक बनाए हैं। अगर वह तीसरे मैच में शतक बना पाते हैं, तो एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले बाबर आजम और डी कॉक ऐसा कर चुके हैं।