
एडिलेड टेस्ट: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला, नहीं करेंगे सलामी बल्लेबाजी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है।
पहले टेस्ट में वह नहीं खेल पाए थे और जसप्रीत बुमराह कप्तान थे। रोहित ने मैच से 1 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
उन्होंने साफ किया है कि दूसरे टेस्ट में वह सलामी बल्लेबाज नहीं होंगे। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ही पारी की शुरुआत करेंगे।
बयान
रोहित ने क्या कहा?
रोहित ने कहा,"राहुल और यशस्वी के साथ साझेदारी ने हमें टेस्ट मैच जिताया। मुझे नहीं लगता कि हमें इसमें बदलाव की जरूरत है। मैं मध्यक्रम में खेलूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से राहुल ने बल्लेबाजी की, मैं अपने बच्चे को गोद में लेकर घर से वह देख रहा था। उसने शानदार खेल दिखाया अब बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। जिस तरह से राहुल विदेशी सरजमीं पर बल्लेबाजी करता है, इसलिए वह इस समय उस स्थान का हकदार है।"
पर्थ
पर्थ टेस्ट में राहुल और यशस्वी ने रचा था इतिहास
पर्थ टेस्ट में यशस्वी और राहुल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (201 रन) करने वाली भारतीय जोड़ी बनी थी।
यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और श्रीकांत के नाम पर था। उस सलामी जोड़ी ने साल 1986 में सिडनी टेस्ट में 191 रन की साझेदारी की थी।
अपनी पहली पारी में 26 रन बनाने वाले राहुल ने अपनी दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे। यशस्वी के बल्ले से दूसरी पारी में 161 रन निकले थे।
तारीफ
रोहित ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
रोहित ने हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को लेकर कहा,"ऐसा लगा ही नहीं कि हर्षित और नितीश का पहला मैच था। उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार थी। जब आप बड़ी सीरीज जीतना चाहते हैं तो आपको इन खिलाड़ियों की जरूरत होती है। यशस्वी, ऋषभ पंत और शुभमन गिल नई पीढ़ी के खिलाड़ी हैं। जब हम पहले ऑस्ट्रेलिया आते थे तो हम इस बारे में सोचते थे कि कैसे रन बनाए। ये लोग केवल मैच जीतने के बारे में सोचते हैं।"
डेब्यू
नितीश और हर्षित ने किया था प्रभावित
टेस्ट डेब्यू करने वाले नितीश और हर्षित ने प्रभावित किया था। ऑलराउंडर नितीश ने अपनी पहली पारी में 41 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 1 विकेट हासिल किया था।
हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क के विकेट लिए थे। उन्होंने अपनी तेज गति और उछाल से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया था।