
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट में एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने होंगे।
यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों ने गुलाबी गेंद की क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया है। दोनों टीमों ने सिर्फ 1-1 पिंक बॉल टेस्ट हारे हैं।
ऐसे में एडिलेड टेस्ट में खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
यशस्वी जायसवाल बनाम मिचेल स्टार्क
यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। पहली पारी में वह खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया था।
दूसरी पारी में स्टार्क के खिलाफ यशस्वी ने जोरदार वापसी की और 77 गेंदों में 51 रन जड़ दिए थे।
इसके अलावा दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी। ऐसे में पिंक बॉल टेस्ट में दोनों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
#2
रोहित शर्मा बनाम नाथन लियोन
रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए थे। अब उनकी वापसी हो गई है। दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने पुष्टि की है कि केएल राहुल यशस्वी के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे।
इसका मतलब है कि भारतीय कप्तान मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, रोहित का सामना ऑफ स्पिनर नाथन लियोन से होगा, जिन्होंने 18 टेस्ट पारियों में उन्हें 9 बार आउट किया है।
ऐसे में दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत की उम्मीद है।
#3
भारतीय बल्लेबाज बनाम स्कॉट बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ की अपनी प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव किया है। उन्होंने चोटिल जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को शामिल किया है।
बोलैंड ने एक तेज गेंदबाज के रूप में ओवल में खेले गए साल 2023 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत को काफी परेशान किया था।
उन्होंने उस टेस्ट में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को पवेलियन भेजा था। इसके अलावा शुभमन गिल को दोनों पारियों में आउट किया था।
#4
जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज
जसप्रीत बुमराह का जादू पर्थ में छाया हुआ था। उन्होंने 8 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा को आउट किया था।
दूसरी पारी में भी उन्होंने मैकस्वीनी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पर दबदबा कायम किया।
बुमराह ने शीर्ष क्रम में मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड को भी अपना शिकार बनाया। ऐसे में कंगारू टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इस खिलाड़ी से बचना चाहेंगे।