ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (17 नवंबर) को खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम बुलंद इरादों के साथ मैदान में उतरेगी, उसने हाल में संपन्न हुए टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी, जिसके चलते वह दबाव महसूस करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
घर में खेलते हुए भी दबाव में ऑस्ट्रेलिया
निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया पर टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन का दबाव होगा। हालांकि टीम काफी काफी मजबूत है और कमबैक के लिए जानी जाती है। वनडे फॉर्मेट में टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है जो टीम को एकजुट करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहेंगे। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा।
इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में हरा चुकी है इंग्लैंड
इंग्लैंड टी-20 विश्व कप से पूर्व ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। पूर्व में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने के बाद इंग्लैंड मनोवैज्ञानिक बढ़त को वनडे में भी हासिल करना चाहेगी। टी-20 विश्व कप में बारिश के चलते दोनों का सामना नहीं हो पाया था। संभावित एकादश: जेसन रॉय, जेम्स विंस, फिलिप सॉल्ट, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, ओली स्टोन।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
दोनों के बीच अब तक वनडे में 152 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत का स्वाद चखा है, वहीं इंग्लिश टीम 63 मैच जीतने में कामयाब रही। दो मैच टाई रहे और तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले पांच (वनडे) में से चार मैच हारे हैं। वहीं इंग्लैंड ने अपने पिछले पांच से तीन तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछले पांच में तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
मिचेल स्टार्क ने 2021 के बाद से 4.07 इकॉनमी केवल नौ वनडे मैचों में 22 विकेट झटके हैं। ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 मैचों में 43.88 की औसत और 101.02 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए हैं। जेसन रॉय ने 180 रनों का अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था। क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 वनडे मैचों में 30 विकेट लेने के अलावा 370 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उपकप्तान) और फिलिप सॉल्ट। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जेम्स विंस। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, सैम कर्रन (उपकप्तान)। गेंदबाज: जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स, एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 17 नवंबर (गुरुवार) को एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 8:50 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।