इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है। इंग्लैंड टीम की कमान जोस बटलर संभालेंगे। हालांकि,अभी वह चोटिल चल रहे हैं। जबकि कंगारू टीम का नेतृत्व मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में जगह दी है। टी-20 के बाद पैट कमिंस इस सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड ने जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और मोईन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली। इसके बाद मलान और मोईन ने संन्यास ले लिया। सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली और जॉन टर्नर।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को हेडिंग्ले में होगा। तीसरा वनडे मैच 24 सितंबर को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। चौथा वनडे मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 27 सितंबर 2024 को होना है। सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में 29 सितंबर को खेला जाएगा। पहला, तीसरा और चौथा मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा। अन्य मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 1971 में खेला गया था। अब तक 156 मैच हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 88 में जीत मिली है। 63 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। 2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर 73 मैच हुए हैं। 33 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है।