इस साल जून-जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, कार्य्रकम हुआ घोषित
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस साल जून-जुलाई में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच तीन टी-20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार (25 मार्च) को कार्यक्रम का ऐलान किया है। बता दें ये सभी मैच कोलम्बो समेत तीन मैदानों में खेले जाएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा- एश्ले डी सिल्वा
SLC के CEO एश्ले डी सिल्वा ने बयान में कहा, "हम कुछ रोमांचक क्रिकेट के लिए तैयार हैं, खासकर यह देखते हुए कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का श्रीलंका का दौरा पांच साल बाद हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "टी-20 सीरीज विश्व कप के लिए हमारी तैयारियों में मदद करेगी, जबकि टेस्ट और वनडे भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण सीरीज होंगी। हमारा लक्ष्य ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आगे बढ़ना है।"
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 7 जून, कोलम्बो। दूसरा टी-20: 8 जून, कोलम्बो। तीसरा टी-20: 11 जून, कैंडी। पहला वनडे: 14 जून, कैंडी। दूसरा वनडे: 16 जून, कैंडी। तीसरा वनडे: 19 जून, कैंडी। चौथा वनडे: 21 जून, कोलम्बो। पांचवां वनडे: 24 जून, कोलम्बो। पहला टेस्ट: 29 जून से 3 जुलाई, गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। दूसरा टेस्ट: 8 जुलाई से 12 जुलाई, गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम।
पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मिली थी करारी शिकस्त
पिछली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2016 में श्रीलंका का सम्पूर्ण दौरा किया था। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को मेजबान श्रीलंका ने क्लीन स्वीप किया था। उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। आखिर में हुई दो मैचों की टी-20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था। उस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने की थी।
इस समय पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है ऑस्ट्रेलिया
इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है और टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद कंगारू टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और इकलौता टी-20 खेलेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका इस समय कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेल रही है।