ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: रोमांचक स्थिति में पहुंचा ब्रिसबेन टेस्ट, ऐसा रहा तीसरा दिन
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में चल रहा चौथा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 336 रन बनाए थे जिसमें शार्दुल ठाकुर (67) ने सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसा रहा ब्रिसबेन टेस्ट का तीसरा दिन।
सुंदर और ठाकुर ने कराई भारत की वापसी
तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 186 के स्कोर पर छह विकेट गंवा चुकी भारत मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि, शार्दुल ठाकुर (67) और वाशिंग्टन सुंदर (62) ने 123 रनों की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई। भारत ने अंतिम चार विकेट के लिए 150 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया। ठाकुर और सुंदर के अलावा रोहित शर्मा (44) ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए।
युवा सुंदर और ठाकुर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स
युवा ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर डेब्यू टेस्ट पारी में तीन विकेट लेने और 50 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। सुंदर ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी बन गई है। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की।
ठाकुर और सुंदर ने दोहराया 39 साल पहले का कारनामा
1982 के बाद यह पहला मौका है जब भारत से बाहर खेले गए टेस्ट में भारत के लिए सात और आठ नंबर के बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया है और दोनों में से कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है।
हेजलवुड रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के हीरो
भारत की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। हेजलवुड ने 24.4 ओवर्स में 57 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। टेस्ट में नौवीं बार हेजलवुड ने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी दो-दो विकेट हासिल किए, लेकिन वे महंगे रहे। कमिंस ने 94 और स्टार्क ने 88 रन खर्च किए।
भारत के लिए अच्छी खबर, सैनी ने की बल्लेबाजी
पहली पारी में गेंदबाजी करते वक्त ग्रोइन इंजरी का शिकार होने और फिर स्कैन के लिए जाने वाले नवदीप सैनी ने भारत के लिए बल्लेबाजी की। उम्मीद जताई जा रही है कि सैनी दूसरी पारी में गेंदबाजी भी करेंगे।
अब तक ऐसा रहा है चौथा टेस्ट
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्नश लाबूशेन (108) की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए थे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन और वाशिंग्टन सुंदर ने तीन-तीन विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर (67) की बदौलत 336 रन बनाए। दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर (20*) और मार्कस हैरिस (1*) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 21/0 का स्कोर बना चुका है और उनकी बढ़त 54 रनों की हो गई है।