पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाई, बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन दोनों टीमों ने बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया। भारत पहली पारी में मात्र 150 रन पर ढेर हो गया, जबकि जवाब में ऑस्ट्रेलिया दिन का खेल खत्म होने तक 67/7 पर है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम की वापसी कराई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में खो दिए थे 5 विकेट
भारत ने अपनी पहली पारी में केवल 150 रन बनाए। इस मामूली लग रहे स्कोर के जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आई तो टीम लड़खड़ा गई। केवल 18 ओवर में ही टीम ने 5 विकेट खो दिए थे। शुरुआत में पहले 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए। इसके बाद डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड को आउट करके अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की। फिर मोहम्मद सिराज ने 16वें ओवर में मिचेल मार्श का विकेट ले लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया यह अनचाहा रिकॉर्ड
क्रिकबज के अनुसार, 1980 के बाद से यह केवल दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए एक पारी में टीम का स्कोर 40 तक पहुंचने से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हों। इससे पहले ऐसा 2016 में होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुआ था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन पर अपने 5 विकेट गवां दिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी (19*) और मिचेल स्टार्क (6*) नाबाद हैं।