भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: एस्टन एगर समेत कुछ और खिलाड़ियों को वापस भेज सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे है। जोश हेजलवुड और डेविड वार्नर बचे हुए मैचों से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा अब कुछ और खिलाड़ियों को वापस भेजा जा सकता है। एस्टन एगर को दौरे पर लाया तो गया, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी तरह लॉन्स मॉरिस भी बेंच पर बैठे हुए हैं। cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों को वापस भेजा जा सकता है।
शेफील्ड शील्ड खेलने के लिए वापस भेजे जा सकते हैं खिलाड़ी
माइकल स्वेप्सन जब दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे तो टीम में शामिल एगर को मौका देने की बजाय मैथ्यू कुह्नमैन का डेब्यू कराया गया था। अब स्वेप्सन वापस भारत आ रहे हैं तो एक बार फिर एगर की जगह बनती नहीं दिख रही है। मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन के फिट होने के बाद मॉरिस को भी मौका मिलना मुश्किल है। बेंच पर बैठाने की बजाय इन खिलाड़ियों को शेफील्ड शील्ड में खेलने का मौका दिया जा सकता है।