सीरीज से पहले स्लेजिंग और माइंडगेम खेलना पसंद करती है ऑस्ट्रेलिया- रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन के मुताबिक, कंगारू टीम सीरीज से पहले स्लेजिंग करना और माइंडगेम खेलना पसंद करती है। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर अभ्यास मैच खेलने से इंकार किया है। भारत भी ऐसा करती है। उन्होंने अभ्यास और वास्तविक मैच में अलग-अलग पिच देने की बात कही है। यह सभी जानते हैं कि वे माइंडगेम खेलने में सबसे आगे हैं।"
स्मिथ ने दिया था अलग-अलग पिच देने का बयान
स्टीव स्मिथ ने अभ्यास के लिए ग्रीन पिच और मैच में टर्निंग ट्रैक देने की बात कही थी। स्मिथ ने इसी को ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास मैच खेलने से इंकार करने की वजह बताया था। बेंगलुरु के अलूर में कंगारू टीम अभ्यास कर रही है जहां टूटी पिच पर उनके बल्लेबाज अभ्यास कर रहे हैं। अश्विन जैसी गेंदबाजी करने वाले स्पिनर के अलावा कई सारे बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ अभ्यास किया जा रहा है।