एशेज 2023: बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया चौथा शतक, ये बने रिकॉर्ड्स
एशेज 2023 में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 13वां शतक रहा। उन्होंने जीत के लिए मिले 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के 5वें दिन के दौरान शतकीय पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाला चौथा शतक रहा। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही स्टोक्स की शतकीय पारी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली। जब इंग्लैंड ने 45 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया था, तब स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए बेन डकेट और 7वें विकेट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। उन्होंने कैमरून ग्रीन के ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ते हुए 142 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 155 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
स्टोक्स ने इंग्लैंड में पूरे किए 2,500 टेस्ट रन
अपनी इस शतकीय पारी के दौरान स्टोक्स ने एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने 2,500 रन पूरे किए। यह उनका इंग्लैंड में खेलते हुए 8वां शतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड में 42 टेस्ट में लगभग 40 की औसत के साथ ये आंकड़ा पार किया। घर से बाहर (विदेशों) में उन्होंने 35.09 की औसत के साथ 3,194 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
स्टोक्स ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
इसके साथ ही स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पहले ऐसे कप्तान बने, जिन्होंने एशेज टेस्ट की चौथी पारी में 150 रन से अधिक का व्यक्तिगत स्कोर बनाया हो। यह नंबर-5 या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए स्टोक्स के बल्ले से तीसरा टेस्ट शतक निकला। स्टोक्स ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 9 छक्के लगाए। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा (33) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
शानदार रहा है स्टोक्स का टेस्ट करियर
स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में लगभग 36 की औसत के साथ 5,900 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जिसमें 13 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में फिलहाल 16वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 146 पारियों में 32.08 की औसत से 197 विकेट लिए हुए हैं। बता दें कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 17 रन बनाए थे।