सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की पारी, भारत को मिला 407 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। पहली पारी में 94 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 के स्कोर पर घोषित की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन (84) ने सबसे अधिक रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन और नवदीप सैनी ने भारत के लिए सबसे अधिक 2-2 विकेट हासिल किए।
स्मिथ और लाबूशेन ने फिर किया भारत को परेशान
पहली पारी में 100 रनों की साझेदारी करने वाले स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबूशेन ने दूसरी पारी में भी भारत को परेशान किया। दोनों ने दूसरी पारी में भी 103 रनों की साझेदारी की और मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ खींचने का काम किया। लाबूशेन को चौथे दिन के पहले ओवर में ही एक जीवनदान भी मिला जिसके बाद उन्होंने 73 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके शामिल रहे।
स्मिथ ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
पहली पारी में 131 रन बनाने वाले स्मिथ ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। स्मिथ ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन की गेंद पर वह पगबाधा आउट हुए। एक ही टेस्ट में सबसे अधिक बार शतक और अर्धशतक बनाने के मामले में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बराबर कर लिया है। 11वीं बार यह कारनामा करके स्मिथ ने जैक्स कैलिस (11) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ग्रीन ने लगाया पहला टेस्ट अर्धशतक
युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। ग्रीन ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे।
भारत ने खूब टपकाए कैच
मैच के चौथे दिन भी भारत की खराब फील्डिंग जारी रही और उन्होंने खूब कैच टपकाए। दिन के पहले ही ओवर में हनुमा विहारी ने लाबूशेन का कैच टपकाया था। इसके बाद उन्होंने ही कैमरून ग्रीन का भी कैच गिराया। टिम पेन की पारी की शुरुआत में ही रोहित शर्मा ने स्लिप में उनका कैच गिराया था। रोहित के कैच गिराने के बाद पेन ने तेजी से 39* रनों की पारी खेली।