अहमदाबाद टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाया बड़ा स्कोर, दूसरे दिन बने कई रिकॉर्ड्स
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए है और फिलहाल वह 444 रन पीछे हैं। स्टम्प्स तक रोहित शर्मा (17) और शुभमन गिल (18) क्रीज पर बने हुए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) के शतकों की बदौलत 480 रन बनाए थे। आइए आज के खेल पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में नहीं गंवाया कोई विकेट
कल के स्कोर 255/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कोई झटका नहीं लगने दिया। इस जोड़ी ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। दूसरे दिन के लंच की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन हो गया था।
ख्वाजा ने भारतीय सरजमीं पर लगाया पहला शतक
ख्वाजा ने टिककर बल्लेबाजी की और 246 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया। यह भारत के खिलाफ और भारतीय जमीन पर टेस्ट में उनका पहला शतक है। उन्होंने 422 गेंदों का सामना करते हुए 180 रन की मैराथन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके लगाए। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा अक्षर पटेल की गेंद पर आउट आउट हुए। वह 8वें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
ग्रीन ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक
मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए ग्रीन ने ख्वाजा का अच्छा साथ निभाया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। ग्रीन भारत के खिलाफ भारत में पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 170 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेली। वह दूसरे सत्र के दौरान 378 के टीम स्कोर पर अश्विन की गेंद पर आउट हुए।
मर्फी और लायन ने की उपयोगी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 409 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट खो दिया था। इसके बाद टॉड मर्फी और नाथन लियोन ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का 450 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने अहम साझेदारी करके भारतीय गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। मर्फी ने 41 रन की पारी खेली और 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। लियोन ने 6 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली।
अश्विन ने की बेहतरीन गेंदबाजी
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 91 रन देते हुए 6 विकेट लिए। उमेश यादव के लिए यह टेस्ट खराब रहा। वह आज कोई विकेट नहीं ले सके और उन्होंने 105 रन लुटाए। पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा सिर्फ 1 विकेट ही ले सके। अक्षर पटेल के हिस्से में भी 1 ही विकेट आई। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए।