भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन ने जमाया टेस्ट करियर का पहला शतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को शानदार शतक जमा दिया। ग्रीन के टेस्ट क्रिकेट करियर का यह पहला ही शतक है और इसे उन्होंने 143 गेंदों में पूरा किया। ग्रीन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। आइए ग्रीन की पारी और टेस्ट मैचों में आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही ग्रीन की पारी और साझेदारी
इस पारी में ग्रीन ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 67.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 170 गेंदों में 114 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 18 चौके भी जमाए। पांचवें विकेट के लिए ख्वाजा और ग्रीन के बीच 358 गेंदों में 208 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर मेहमान टीम मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
भारतीय टीम के खिलाफ भारत में पहला टेस्ट शतक जमाने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई हैं ग्रीन
ग्रीन भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले लेस फेवेल (101) ने 1959-60 में चेन्नई, पॉल शीहान (114) ने 1969-70 में कानपुर, डीन जोन्स (210) ने 1986-87 में चेन्नई, माइकल क्लार्क (151) ने 2004-05 में बेंगलुरु और ग्लेन मैक्सवेल (104) ने 2016-17 में रांची में शतक जमाया था। ग्रीन और ख्वाजा की जोड़ी 2013 के बाद भारत में 200 रनों की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी है।
भारत में बीते 10 सालों में 5वीं बार हुआ ऐसा
भारत में पिछले 10 सालों में केवल 5 बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में विदेशी टीम के 2 या अधिक बल्लेबाजों ने शतक जमाए। अंतिम बार भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर और क्विंटन डिकॉक ने विशाखापट्टनम टेस्ट में शतक जमाए थे। उनसे पहले साल 2016 राजकोट में जो रूट, मोईन अली और बेन स्टोक्स, 2017 में रांची में स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल और दिल्ली में दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज ने शतक जड़े थे।
ऐसा रहा है ग्रीन का टेस्ट करियर
23 साल के ग्रीन ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 20 मैच खेले हैं। 28 पारियों में उन्होंने 37.64 की औसत के साथ 941 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 48.13 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले ग्रीन ने अब तक 97 चौके और 6 छक्के भी जमाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 30.39 की औसत और 2.89 की इकोनमी रेट से 23 विकेट भी लिए हैं।