दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर लगा जुर्माना, टेस्ट चैंपियनशिप के अंक कटे
मेलबर्न में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है। दरअसल, दूसरे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति रखने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया के अंक भी काटे गए हैं। एमिरेट्स ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने ऑस्ट्रेलिया पर यह जुर्माना लगाया है।
टेस्ट चैंपियनशिप से कटे ऑस्ट्रेलिया के चार अंक
तय समय पर टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने दो ओवर कम फेंके थे जिसके कारण उन पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया के चार अंक भी काटे गए हैं। कप्तान पेन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था जिसके कारण किसी सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर्स ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और पॉल रिफेल ने थर्ड अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर गेरार्ड अबूड के साथ मिलकर चार्ज लगाए थे।
यह है धीमी ओवर गति के लिए ICC द्वारा बनाया गया नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं। इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत धीमी ओवर गति के अपराध आते हैं। इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया जा सकता है।
टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट चैंपियनशिप का अपना चौथा सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया के पास अब 322 अंक रह गए हैं, लेकिन नए नियम के आने की वजह से वे पहले स्थान पर बने हैं। पांचवी सीरीज खेल रही भारतीय टीम के पास 390 अंक हैं, लेकिन अंक प्रतिशत (72.2) के कारण वे दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास अंक प्रतिशत (76.6) के हिसाब से बढ़त है। न्यूजीलैंड (62.5) तीसरे स्थान पर है।
यह है ICC का नया अंक प्रतिशत नियम
टेस्ट चैंपियनशिप की एक सीरीज में कुल 120 अंक होते हैं। सीरीज में मैचों की सख्या के आधार पर अंक मिलते हैं, जैसे पांच मैचों की सीरीज में एक जीत पर 24 अंक और ड्रॉ पर आठ अंक मिलते हैं। नए नियम के हिसाब से टीम ने जितनी सीरीज खेली हैं और उसमें जितने अंक लिए हैं, उसी से उनका अंक प्रतिशत निकलेगा। पांचवी सीरीज में 390 अंक हासिल कर चुकी भारत का प्रतिशत 72.2 है।
इस तरह भारत ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 195 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके जवाब में भारत ने 326 रन बनाए जिसमें अजिंक्या रहाणे (112) और रविंद्र जडेजा (57) की शानदार पारियां शामिल रहीं। दूसरी पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया 200 रन ही बना सकी। भारत ने 70 रनों का लक्ष्य शुभमन गिल (35*) और रहाणे (27*) की बदौलत हासिल कर लिया। बुमराह ने मैच में सबसे अधिक (6) विकेट झटके।