ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 83 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
सिडनी में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 258/9 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम 175 रन पर ही ढेर हो गई।
अब आखिरी वनडे 6 फरवरी को खेला जाएगा।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के शीर्षक्रम ने निरंतर अपने विकेट गंवाए। मेजबान टीम ने 91 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए थे। मुश्किल घड़ी में सीन एबॉट ने 69 रन की पारी खेली।
उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 41 रन का योगदान दिया और टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया।
जवाब में कैरेबियाई टीम ने 21 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद कीसी कार्टी (40) ने संघर्ष किया, जो जीत नहीं दिला सका।
सीन एबॉट
सीन एबॉट ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब ऑस्ट्रेलिया ने 142 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट खोया था, तब एबॉट क्रीज पर आए।
उन्होंने विल सदरलैंड (18) के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
एबॉट ने आखिर तक एक छोर से संघर्ष किया। उन्होंने 63 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल थे।
यह अब उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
गेंदबाजी
एबॉट और हेजलवुड ने गेंदबाजी में किया कमाल
बल्ले से जोरदार पारी खेलने वाले एबॉट ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 4 की इकॉनमी रेट से 40 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
हेजलवुड ने भी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने अपने 8 ओवर में 43 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
एडम जैम्पा ने अपने 9.3 ओवर में 31 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
सदरलैंड के खाते में 1 विकेट आया।
जीत
ऑस्ट्रेलिया ने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता लगातार चौथा वनडे
ऑस्ट्रेलिया की यह अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 43वीं वनडे जीते हैं। यह उनकी कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार चौथी वनडे जीत भी है।
लगभग 25 साल से कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई वनडे नहीं जीता है।
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 1997 पर अपना पिछला वनडे जीता था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 2013 में 2 वनडे मैच खेले थे और दोनों में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में गंवाई अपनी चौथी वनडे सीरीज
यह चौथी द्विपक्षीय वनडे सीरीज है, जो वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गंवाई है। इससे पहले 1975, 2010 और 2013 में कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज में शिकस्त मिली थी।