स्टीव स्मिथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में पूरे किए 14,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अहम उपलब्धि हासिल की। दरअसल, इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 14,000 रन पूरे कर लिए। इस टेस्ट से पहले उन्हें ये आंकड़ा छूने के लिए 58 रन की दरकार थी। इस अनुभवी बल्लेबाज ने पहली पारी में 31 रन बनाए और अपनी दूसरी पारी में 27 रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल का ली।
स्मिथ ने 55 से अधिक की औसत से पूरे किए हैं 14,000 रन
अपना 165वां प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए स्मिथ ने 55 से अधिक की बेहतरीन औसत से 14,000 रन पूरे किए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 239 रन रहा है। लेग स्पिनर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले स्मिथ ने 2008 में न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना प्रथम श्रेणी करियर में डेब्यू किया था। उनका टेस्ट डेब्यू 2010 में हुआ था।
शानदार रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर
स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने 103 मैचों में लगभग 59 की औसत से 9,300 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच वह 32 शतक लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) ने बनाए हैं।
स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे किए थे 1,000 टेस्ट रन
अपनी पहली पारी के दौरान स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 13 टेस्ट की 21 पारियों में 55.52 की उम्दा औसत के साथ 1,055 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। टेस्ट प्रारूप में इस टीम के विरुद्ध स्मिथ का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 165 रन रहा है।
घरेलू टेस्ट में 4,500 रन बनाने के करीब हैं स्मिथ
पूरे विश्व भर में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले स्मिथ ने घरेलू टेस्ट मैचों में भी कमाल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 49 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 64.65 की बेहतरीन औसत के साथ 4,461 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 17 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। स्मिथ अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 4,500 रन पूरे करने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के करीब हैं।