ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला कंगारू टीम ने 79 रन से अपने नाम कर लिया है।
पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए चौथी पारी में 317 रन बनाने थे। पूरी टीम सिर्फ 237 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई।
पैट कमिंस ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।
आइए पूरे मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जीत
ऐसा रहा दूसरा टेस्ट मैच
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 96.5 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए।
मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा (63) रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर खत्म हो गई। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 264 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 237 रन ही बना पाई।
अर्धशतक
कप्तान मसूद ने दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक
पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाए। उन्होंने दूसरी पारी में 71 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 60 रन निकले।
इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने 7 चौके लगाए। यह इस खिलाड़ी के टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक था।
उन्होंने पहली पारी में भी 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 76 गेंद में 54 रन की पारी खेली थी।
हॉल
शाहीन और हमजा ने लिए 4-4 विकेट
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दूसरी पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की और 76 रन देकर 4 विकेट झटके।
इस दौरान अफरीजी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए।
अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के एक और तेज गेंदबाज मीर हमजा ने भी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। उन्होंने 18.1 ओवर गेंदबाजी की और 32 रन देकर ये विकेट लिए। ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
अर्धशतक
एलेक्स केरी ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया तीसरा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने 101 गेंद का सामना करते हुए 53 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके निकले।
यह उनके करियर का छठा अर्धशतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना तीसरा अर्धशतक भी लगाया।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एकमात्र शतक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 में लगाया था। उनके पाकिस्तान के खिलाफ 45 की औसत से 270 रन हो गए हैं।
विकेट
कमिंस ने 10 विकेट किए अपने नाम
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए।
पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर गेंदबाजी की थी और 1 मेडन ओवर के साथ 48 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए थे।
दूसरी पारी में उन्होंने 18 ओवर में 2 मेडन ओवर के साथ 49 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। यह उनके करियर का 11वां 5 विकेट हॉल था। उन्होंने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
पारी
स्टीव स्मिथ ने लगाया टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 3 चौकों की मदद से 176 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 28.41 की रही।
यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 40वां अर्धशतक रहा।
इससे पहले स्मिथ ने पहली पारी में 34.67 की स्ट्राइक रेट से 75 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। स्मिथ ने अपने करियर में अब तक खेले 104 टेस्ट में 58.11 की औसत से 9,472 रन बनाए हैं।
शतक
मार्श अपना चौथा शतक नहीं बना पाए
मैच में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 96 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके भी लगाए। वह सिर्फ 4 रन से अपने टेस्ट करियर के चौथे शतक से चूक गए।
यह उनका पाकिस्तान के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर था।
अपने टेस्ट करियर में मार्श ने 37 मैचों में 31.03 की औसत के साथ 1,800 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।