मैक्सवेल के शतक से भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीती पहली टी-20 सीरीज़, बने कई रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज़ भी जीत ली है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
ग्लेन मैक्सवेल (113*) को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
क्या आप जानते हैं?
पहली बार लगातार 2 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ हारा भारत
घर में खेलते हुए भारत चार साल बाद कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ हारा है। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका ने 2015 में 2-0 से टी-20 सीरीज़ में हराया था। वहीं पहली बार भारत लगातार 2 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज़ हारा है।
शतक
मैक्सवेल ने खेली शानदार शतकीय पारी
दूसरे टी-20 में ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। मैक्सवेल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगाए।
इसके साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में मैक्सवेल सबसे ज़्यादा (3) शतक लगाने के रिकॉर्ड में कॉलिन मुनरो के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (4) पहले नंबर हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में मैक्सवेल सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
मैक्सवेल की इस पारी से बने ये रिकॉर्ड
Glenn Maxwell's 113* runs today in T20Is
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 27, 2019
- Highest individual score v India in India
- 3rd highest individual score in India
- 3rd highest individual score v India
- 5th highest individual score for Australia
- 5th highest individual score while chasing #INDvAUS
कीर्तिमान
मैक्सवेल ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में एक मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ द्वारा मैक्सवेल सबसे ज़्यादा (113) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा (78) छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने केएल राहुल के सबसे ज़्यादा (2) शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
छक्के
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ बने धोनी
दूसरे टी-20 में एम एस धोनी ने 23 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इसके साथ ही धोनी भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 से ज़्यादा (52) छक्के लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
वहीं भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (352) छक्के लगाने के मामले में धोनी पहले नंबर पर आ गए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (349) हैं।
रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में विराट कोहली ने लगाया 20वां अर्धशतक
दूसरे टी-20 में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 38 गेंदो में 72 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए।
इसके साथ ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे ज़्यादा (20) अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
कोहली भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 से ज़्यादा (54) छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
क्या आप जानते हैं?
कोहली ने अपने नाम किया ये खास रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 103 छक्के हो गए हैं। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में एक वेन्यू पर सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
रिकॉर्ड
कोहली ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
कोहली ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में तिलकरत्ने दिलशान के सबसे ज़्यादा (223) चौके लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा बार 70+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में कोहली (9) ने रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली ने छठी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50+ रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
क्या आप जानते हैं?
पहली बार धवन और राहुल ने की पारी की शुरूआत
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए केएल राहुल और शिखर धवन ने पहली बार पारी की शुरूआत की। दूसरे टी-20 में राहुल ने 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 47 रनों की तूफानी पारी खेली।
आंकड़े
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड
एम एस धोनी और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी की। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ये तीसरी शतकीय साझेदारी है।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा (2,263) रन बनाने के मामले में कोहली, शोएब मलिक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए 45 से ज़्यादा रन देने के मामले में चहल (3 बार) ने भुवनेश्वर और सिराज की बराबरी कर ली है।