दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे को हराकर बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
टाउन्सविले में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मिचेल स्टार्क (3/24) और एडम जैम्पा (3/21) की घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे सिर्फ 96 पर ही सिमट गई। जवाब में मेजबान टीम ने 15वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
आसानी से जीती ऑस्ट्रेलिया
जिम्बाब्वे ने 14 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। ये सभी विकेट स्टार्क ने लेकर जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब कर दी। इसके बाद भी मेहमान टीम के विकेटों का क्रम लगातार जारी रहा। वहीं जैम्पा ने तीन जबकि कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे को समेट दिया। जिम्बाब्वे से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (47*) और एलेक्स कैरी (26*) की पारियों से मैच जीत लिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
जिम्बाब्वे सातवीं ऐसी टीम बन गई है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए 100 से कम के स्कोर पर पर ऑल आउट किया है। वेस्टइंडीज (दो बार), इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और भारत अन्य हैं।
200 विकेटों के करीब पहुंचे स्टार्क
स्टार्क ने अपने आठ ओवरों में महज 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अब वनडे क्रिकेट में 199 विकेट हो गए हैं। वह ग्लेन मैक्ग्रा (380), ब्रेट ली (380), शेन वार्न (291), मिशेल जॉनसन (239) और क्रेग मैकडरमोट (203) के बाद 200 वनडे विकेट के साथ छठे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं। स्टार्क के अलावा जैम्पा ने 3.5 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। ग्रीन ने दो जबकि हेजलवुड और एगर ने एक-एक विकेट लिए।
जुलाई 2021 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती कोई वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2021 के बाद से अपनी पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। इस साल की शुरुआत में उन्हें क्रमश: पाकिस्तान और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक लगातार चार वनडे सीरीज जीती थी। अब ऑस्ट्रेलिया के नाम वनडे मैचों में जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 जीत (हार-2) हो गई हैं। बता दें जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया था।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज किया अपना तीसरा सबसे तेज रन-चेज
ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 14.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा किया। ऑप्टा के अनुसार यह वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे तेज रन-चेज है। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज (2013) के खिलाफ 9.2 ओवर और इंग्लैंड (2003) के खिलाफ 12.2 ओवर में रन-चेज किया है।