ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
लगातार तीन टी-20 हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने हार के सिलसिले को खत्म किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 में जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श (75) की बदौलत 189/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लेंडल सिमंस (72) की शानदार पारी के बावजूद वेस्टइंडीज 185/6 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह वेस्टइंडीज ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन आरोन फिंच (53) और मिचेल मार्श (75) के बीच दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई। हेडन वाल्श (27/3) की बदौलत वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 189/6 के स्कोर पर रोका। स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए सिमंस (72) ने अच्छी पारी खेली। अंतिम ओवर में स्टार्क ने रसेल के सामने 11 रन बचाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
मार्श ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए यह दौरा काफी शानदार रहा है और वह चार मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 44 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। गेंदबाजी में मार्श ने चार ओवर्स में 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए। मार्श के लिए यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है।
पावरप्ले में वेस्टइंडीज ने की धुंआधार पारी
वेस्टइंडीज ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए पहले छह ओवर्स में 75 रन बना डाले थे जो पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2009 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में 83-0 का स्कोर बनाया था।
वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने सिमंस
ओपनिंग बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 48 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे। सिमंस ने अपना नौवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा करने के लिए केवल 24 गेंदों का सामना किया। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के लिए तीसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल (14) ने सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाए हैं।