पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 20 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 20 रनों से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेन मैकडोरमेट (53) की बदौलत 149/9 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 122/8 रन ही बना सकी थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मैकडोरमेट (57) और जोश इंग्लिश (23) ने अच्छी बल्लेबाजी की। बाद में मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए पथुम निसंका (36) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
फिंच ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच बल्ले से केवल आठ ही रन बना सके, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ अच्छे रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिंच का यह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में 57वां मुकाबला था। वह कप्तान के रूप में तीसरे सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। खिलाड़ी के रूप में यह फिंच का 84वां मुकाबला था। वह सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में लसिथ मलिंगा (84) की बराबरी कर चुके हैं।
हेजलवुड ने किया अपना बेस्ट प्रदर्शन
हेजलवुड ने चार ओवर में केवल 12 रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह तीसरा मौका है जब हेजलवुड ने पारी में चार विकेट लिए हैं।
विकेटों के मामले में बुमराह से आगे निकले जैंपा
ऑस्ट्रेलिया के लेग-स्पिनर एडम जैंपा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 18 रन खर्च किए और तीन अहम विकेट हासिल किए। उन्होंने अच्छी तरह जम चुके निसंका को पवेलियन भेजा था। जैंपा के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 58 मैचों में 68 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने सर्वाधिक विकेटों के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (66) और न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर (66) को पीछे छोड़ दिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जैंपा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने नौ मैचों में श्रीलंका के खिलाफ 16 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी छह से कम की रही है।