विश्व कप 2019: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
2019 क्रिकेट विश्व कप के 20वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया है। टॉस हार कर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच (153) के शतक की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका को कुसल परेरा (52) और दिमुथ करुणारत्ने (97) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम 247 रनों पर सिमट गई। जानें मैच के रिकॉर्ड्स।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान फिंच ने बनाए सबसे ज़्यादा रन
आरोन फिंच ने इस मैच में 132 गेंदो में 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान फिंच ने 15 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके साथ ही फिंच विश्व कप के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाए थे। बतौर कप्तान विश्व कप में फिंच का यह पहला शतक है।
विश्व कप में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे कप्तान बने फिंच
आरोन फिंच (153) विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। फिंच से पहले बतौर कप्तान विश्व कप में स्टीव वॉ के नाम एक और रिकी पोंटिंग के नाम चार शतक हैं। इस साल फिंच का यह तीसरा शतक है। इसके साथ ही इस साल फिंच के नाम 18 वनडे में 977 रन हो गए हैं। उस्मान ख्वाजा (867) को पछाड़कर फिंच इस साल वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
2012 के बाद पहली श्रीलंका ने की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय साझेदारी
श्रीलंका के लिए कुसल परेरा (52) और दिमुथ करुणारत्ने (97) ने पहले विकेट लिए 115 रनों की साझेदारी की। 2012 के बाद श्रीलंका के लिए यह पहला मौका है जब किसी भी विकेट के लिए लंका के बल्लेबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 100 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की है। 2012 में तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयावर्धने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 179 रनों की साझेदारी की थी। श्रीलंका ने पॉवर-प्ले में इस विश्व कप में सबसे ज़्यादा 87 रन बनाए।
चौथी बार विश्व कप में मिचेल स्टार्क ने लिए चार विकेट
मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट लिए। विश्व कप में यह चौथा मौका है जब स्टार्क ने एक मैच में चार विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले स्टार्क पांचवे गेंदबाज़ बन गए हैं। स्टार्क के नाम विश्व कप में अब 13 मैचों में 35 विकेट हो गए हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में स्टार्क, ब्रेट ली (35) के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका के सामने 335 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में श्रीलंका के लिए कुसल परेरा (52) और दिमुथ करुणारत्ने (97) ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद लंका के बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और पूरी टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने चार और केन रिचर्ड्सन ने तीन विकेट अपने नाम किए।