इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
पहले वनडे में इंग्लैंड को 19 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ग्लेन मैक्सवेल (77) और मिचेल मार्श (73) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 294/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में जॉनी बेयरेस्टो (84) और सैम बिलिंग्स (118) की अच्छी पारियों के बावजूद इंग्लैंड जीत हासिल नहीं कर सकी। एक नजर डालते हैं मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।
ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
मैक्सवेल ने वनडे में अपना 20वां अर्धशतक लगाया है और कुल वनडे रनों की संख्या 2,954 पहुंचाई। अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाने वाले मैक्सवेल के वनडे में 293 चौके और 98 छक्के हो गए हैं। मैक्सवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक लगाया और 751 रन पूरे किए। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में रनों के मामले में वह केविन पीटरसन (743) से आगे निकल गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए मार्श-मैक्सवेल ने की सबसे बड़ी साझेदारी
मार्श ने वनडे में 12वां और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां अर्धशतक लगाया। वनडे में उनके कुल 1,612 रन हो गए हैं। वनडे रनों के मामले में वह उस्मान ख्वाजा (1,554) से आगे निकल गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में यह मार्श का सर्वोच्च स्कोर भी है। छठे विकेट के लिए मार्श-मैक्सवेल की 126 रनों की साझेदारी दोनो देशों के बीच छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
आदिश रशीद (40) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जॉनी बेयरेस्टो ने करियर का 13वां अर्धशतक लगाया और यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। चार विकेट लेने वाले एडम जैंपा (79) वनडे विकेटों के मामले में एंडी बिशेल (78) से आगे निकल गए हैं। सैम बिलिंग्स ने वनडे करियर में अपना पहला अर्धशतक लगाया और यह वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर है।
इस तरह हासिल की ऑस्ट्रेलिया ने जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 123 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मिचेल मार्श (73) और ग्लेन मैक्सवेल (77) ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को 294/9 के स्कोर तक पहुंचाया। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने सबसे अधिक 3-3 विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स (118) और जॉनी बेयरेस्टो (84) ने अच्छी पारी खेली। एडम जैंपा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।