LOADING...
एशेज 2021-22, तीसरा टेस्ट: मजबूूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा पहला दिन
विकेट लेने के बाद पैट कमिंस

एशेज 2021-22, तीसरा टेस्ट: मजबूूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, ऐसा रहा पहला दिन

लेखन Neeraj Pandey
Dec 26, 2021
01:32 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन का खेल पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 185 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।

ओपनर्स

एक बार फिर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके ओपनर्स

पहले दो मैचों में ओपनर्स से अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण इंग्लैंड ने इस मैच में ओपनिंग जोड़ी बदलने का फैसला लिया था। हालांकि, उनका यह फैसला भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सका। चार रन के स्कोर पर हसीब हमीद खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम का स्कोर 13 रन ही था और पहली बार खेल रहे जैक क्रॉली भी 12 रन बनाकर आउट हुए।

रूट और मलान

रूट और मलान के बीच हुई 48 रनों की साझेदारी

13 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की अच्छी साझेदारी भी की। ऐसा लग रहा था कि लंच तक इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगेगा, लेकिन लंच से ठीक पहले मलान स्लिप में कैच थमा बैठे। पहले सेशन में इंग्लैंड के लिए तीनों विकेट पैट कमिंस ने लिए थे।

Advertisement

बल्लेबाजी

रूट के आउट होते ही एक बार फिर ढही इंग्लिश बल्लेबाजी

लंच के बाद रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन फिर अपना विकेट भी गंवा बैठे। 82 के स्कोर पर रूट का विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स (25) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। 115 के स्कोर पर स्टोक्स और 128 के स्कोर पर जोस बटलर पवेलियन लौट गए थे। जॉनी बेयरेस्टो भी 35 रन बनाकर आउट हुए। ओली रॉबिंसन (22) और जैक लीच (12) ने टीम को 150 का आंकड़ा पार कराया।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया

दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया वॉर्नर का विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी सकारात्मक तरीके से शुरु की थी। मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। वॉर्नर ने 42 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी खेली। दिन का खेल समाप्त होने से थोड़ी देर पहले जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया। हैरिस 20 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। नाथन लियोन को नाइटवाचमैन के रूप में भेजा गया है।

Advertisement