क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डि वेनुटो और जेफ वॉन को सहायक कोच नियुक्त किया
ऑस्ट्रेलिया ने पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए माइकल डि वेनुटो और जेफ वॉन को सहायक कोच नियुक्त किया है। गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। नए नियुक्त किए गए दोनों कोच इस समर में मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के कोचिंग स्टाफ में अपनी भूमिका में नजर आएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
वेनुटो की कोचिंग में सरे जीत चुका है खिताब
वेनुटो ने सरे की टीम के मुख्य कोच के रूप में काम किया है। उनके कार्यकाल के दौरान सरे ने 16 सालों में अपना पहला काउंटी खिताब 2018 में जीता। 47 वर्षीय डि वेनुटो, इस समय सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मौजूद हैं, जहां कंगारू टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगी। एक साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले वेनुटो ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से नौ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 26.77 की औसत से 241 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोच रह चुके हैं वेनुटो
वेनुटो 2016 में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोच रह चुके हैं। तत्कालीन मुख्य कोच डैरेन लेहमैन बीमार होकर उस सीरीज में नहीं उपलब्ध नहीं थे, तब वेनुटो टीम के कोच बने थे।
मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं- वेनुटो
ऑस्ट्रेलिया की टीम के सहायक कोच बनने पर वेनुटो ने अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "मैं फुल टाइम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने पिछले महीने टीम के साथ कुछ समय बिताया है और वास्तव में उनके साथ वापस आने का आनंद लिया है। मेरे आखिरी कार्यकाल के बाद से, मैंने सरे के मुख्य कोच के रूप में शानदार अनुभव प्राप्त किया है।"
ऐसा है वॉन का क्रिकेटिंग करियर
47 साल के ही वॉन ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से 28 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.04 की औसत से 1,459 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 24 लिस्ट-A मैचों में 307 रन बनाए हैं। वॉन ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम से नहीं खेल सके हैं। 2017 में वरिष्ठ सहायक कोच के रूप में तस्मानिया में शामिल होने से पहले वह दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
लैंगर के समर्थन में उतरे फिंच
भारत के खिलाफ लगातार दूसरी घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टीम की समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों ने उनके कोचिंग को लेकर नाराजगी जताई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान आरोन फिंच ने लैंगर का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "हम सब शत-प्रतिशत उनके पीछे हैं, जिस तरह से उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग दी है, वह शानदार है।"