भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टेस्ट टीम, स्टार्क पहले टेस्ट से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा की है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। इनके अलावा अनकैप्ड ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। आइए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर एक नजर डालते हैं।
अपने स्पिन गेंदबाजों को लेकर क्या बोले चयनकर्ता?
ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने अपने स्पिन विकल्पों को लेकर कहा, "एश्टन एगर ने अपनी वापसी के बाद से प्रभावित किया है और हमारा मानना है कि बाएं हाथ के स्पिनर भारतीय परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मिशेल स्वेपसन को उपमहाद्वीप में टेस्ट खेलने का अनुभव है और वह लेग स्पिनर के तौर पर विविधता लाते हैं। इनके अलावा टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-A के साथ प्रभावित किया है।"
ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब को बरकरार रखा है। वह पिछली टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
मर्फी ने अब तक खेले हैं सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच
22 वर्षीय युवा ऑफ स्पिनर मर्फी विक्टोरिया की ओर से घरेलू क्रिकेट में शिरकत करते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 25.20 की औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। इसके अलावा वह 14 लिस्ट-A मैचों में 5.13 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
09 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भारत दौरे की शुरुआत 09 फरवरी को नागपुर में होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है। सीरीज के तीसरे टेस्ट की मेजबानी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम के हिस्से में आई है, जो कि 01 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी टेस्ट 09 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।