टी-20 सीरीज: टिम साउथी ने इडेन पार्क में झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में कंगारू टीम 1-0 से आगे है। पहले मैच में टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी। तेज गेंदबाज टिम साउथी इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ईडन पार्क में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ईडन पार्क में साउथी ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
साउथी ने इस स्टेडियम में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2008 में खेला था। उन्होंने अब तक खेले गए 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 20.69 की शानदार औसत के साथ 23 विकेट अपने नाम किए है। उन्होंने यहां 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 विकेट का रहा है। उनके अलावा कोई भी गेंदबाज यहां 20 विकेट भी नहीं ले पाया है। दूसरे स्थान पर काइल मिल्स (11) हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं साउथी के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथी ने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में खेला था। उन्होंने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। इसकी 13 पारियों में उन्होंने 12 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/6 विकेट का रहा है। साउथी ने सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ झटके हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 23 मैच में 38 विकेट लिए हैं। उनकी औसत 17.05 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 विकेट का रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं साउथी
साउथी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 157 विकेट लिए हैं। वह 150 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। इस मामले में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 140 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर है। इसी तरह साउथी के हमवतन स्पिनर ईश सोढी(132) दूसरे, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के राशिद खान (130) तीसरे स्थान पर हैं। इस सीरीज के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 108 विकेट झटके हैं।
शानदार रहा है साउथी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
साउथी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साल 2008 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 123 टी-20 मैच अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं और इसकी 120 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.15 की औसत से 157 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह अब तक 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।