
टी-20 विश्व कप इतिहास के चौंका देने वाले रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से USA क्रिकेट टीम और कनाडा के बीच मैच से होने जा रहा है।
इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली है। हर बार की तरह ही इस बार भी विश्व कप में कई चौंकाने वाले प्रदर्शन और रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रशसंक हर मैच पर निगाहें जमाए रखना चाहेंगे।
ऐसे में आई विश्व कप इतिहास में बने कुछ चौंकाने वाले रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
#1
एक ओवर में 6 छक्के और सबसे तेज अर्धशतक
टी-20 विश्व कप 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक ओवर में (स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर) छह छक्के लगाए थे।
युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन (3 चौके और 7 छक्के) बनाने से पहले 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सबसे तेज अर्धशतक था।
यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। गौरतलब है कि भविष्य में इन दोनों रिकॉर्ड के टूटने की संभावना न के बराबर है।
#2
टी-20 विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
टी-20 विश्व कप 2007 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने केन्या के खिलाफ 260/6 का स्कोर बनाया था, जो विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर भी है। श्रीलंका ने पहले संस्करण में ही 250 का आंकड़ा पार कर लिया था।
टेस्ट खेलने वाले देशों में इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप (2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 230/8) में दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया है।
#3
क्रिस गेल के अविश्वसनीय रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 विश्व कप में कई शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
टूर्नामेंट में उनके नाम दो शतक दर्ज हैं। टी-20 विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम दर्ज है।
उन्होंने 2016 के संस्करण में खेली गई अपनी नाबाद 100 रन की पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 11 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
#4
टी-20 विश्व कप में 6 विकेट चटकाने वाला इकलौता गेंदबाज
श्रीलंका के अजंता मेंडिस के पास टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े दर्ज हैं।
उन्होंने 2012 संस्करण में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट में किसी अन्य गेंदबाज अब तक भी छह विकेट नहीं लिए हैं।
यह टी-20 विश्व कप इतिहास का सबसे किफायती स्पैल भी है। विशेष रूप से मेंडिस टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 बार 6 विकेट लेने वाले भी एकमात्र गेंदबाज हैं।