IPL 2022 नीलामी: एसोसिएट देशों के खिलाड़ी जिन्हें मिल सकता है IPL कॉन्ट्रैक्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतनी बड़ी लीग हो चुकी है कि इसमें खेलने का सपना हर खिलाड़ी रखता है। बड़े देशों के खिलाड़ियों के अलावा एसोसिएट देशों के खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा बनने के लिए कोशिश करते हैं। इस बार की नीलामी के लिए भी एसोसिएट खिलाड़ियों ने नाम दिया था और कुछ खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट भी हुए हैं। एक नजर उन एसोसिएट खिलाड़ियों पर जिन्हें IPL कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
विजे को दोबारा मिल सकता है IPL खेलने का मौका
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी और वर्तमान समय में नामीबिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर डेविड विजे को नीलामी में कॉन्ट्रैक्ट मिलने की काफी संभावना है। इससे पहले विजे एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल भी चुके हैं। वह दुनिया की लगभग हर टी-20 लीग में खेलते दिखते हैं और फिलहाल वह इस फॉर्मेट के लिए पूरी तरह फिट भी हैं। 36 साल के विजे ने अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी है।
बेहतरीन स्पिन विकल्प बन सकते हैं लमिछाने
21 साल के लेग-स्पिनर संदीप लमिछाने IPL खेलने वाले इकलौते नेपाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 से 2020 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए नौ मैचों में 13 विकेट लिए थे। संदीप के पास 100 से अधिक टी-20 मैच खेलने का अनुभव है और वह लगभग हर टी-20 लीग में खेल चुके हैं। संदीप ने अपनी बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखी है और वह किसी भी टीम के लिए अच्छे विकल्प बन सकते हैं।
अच्छे बैकअप हो सकते हैं ट्रंपेलामेन
24 साल के रुबेन ट्रंपेलामेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और टी-20 विश्व कप के दौरान उन्होंने बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। विश्व कप के आठ मैचों में वह छह ही विकेट ले सके थे, लेकिन पावरप्ले में उनकी गेंदबाजी देखने लायक थी। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी है। कोरोना की पाबंदियों और लंबे सीजन को ध्यान में रखते हुए कोई भी टीम उन्हें बैकअप के रूप में ले सकती है।
2020 में KKR में शामिल होने के बाद भी नहीं खेल पाए थे अली
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटर अली खान 2020 में IPL खेलने से चूक गए थे। तेज गेंदबाज अली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैरी गर्नी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था। हालांकि, लीग शुरु होने से पहले ही वह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद अली को दोबारा IPL में शामिल होने का मौका नहीं मिला। 31 साल के अली ने इस बार अपनी बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखी है।