एशियाई खेल: रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
एशियाई खेल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 8 रन से श्रीलंका को हरा दिया। इस जीत के साथ टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 116 रन बनाए थे, लेकिन श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही अफगानिस्तान की पारी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की पारी शुरुआत से ही कुछ खास नहीं रही। 112 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। नूर अली जादरान ने 51 रन की पारी तो खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। सहान अरचिगे को मैच में 2 विकेट और विजयकांत व्यासकांत ने 1 विकेट अपने नाम किया।
श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी
श्रीलंका क्रिकेट टीम 117 रन के लक्ष्य को हासिल करने के उतरी थी। 60 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अफगानिस्तान की टीम के गेंदबाजों ने पहले ओवर से ही श्रीलंका पर दबाव बनाए रखा। कैस अहमद ने 3 विकेट झटके। कप्तान गुलबदीन नायब ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। शराफुद्दीन अशरफ को छोड़कर अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज महंगा साबित नहीं हुआ।
पहली बार नुवान तुषारा ने झटके 4 विकेट
नुवान ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार 4 विकेट झटके। उन्होंने सेदिकुल्लाह अटल (1), करीम जनत (3), शराफुद्दीन अशरफ (0) और अफसर जजई (1) को पवेलियन की राह दिखाई। इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए, उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.66 की रही। तुषारा ने अब तक 78 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18.27 की औसत से 103 विकेट अपने नाम किए हैं।
नूर अली जादरान ने जड़ा चौथा अर्धशतक
अफगानिस्तान के लिए नूर अली जादरान ने 51 रन की पारी खेली, इसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उन्होंने सिर्फ 98.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इसी पारी का नतीजा था कि अफगानिस्तान को मैच में जीत मिल पाई। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक था। उन्होंने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और 27.30 की औसत से 546 रन बनाए हैं।