Page Loader
एशियाई खेल: नुवान तुषारा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े
नुवान तुषारा ने मैच में शानदार गेंदबाजी की है (तस्वीर: एक्स/ @ThurunuJ)

एशियाई खेल: नुवान तुषारा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार झटके 4 विकेट, जानिए आंकड़े

Oct 04, 2023
09:02 am

क्या है खबर?

एशियाई खेल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में लंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटक लिए। चीन के हांगझोउ शहर में खेले जा रहे एशियाई खेलों में तुषारा की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा था कि अफगानिस्तान की पूरी टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 116 रन ही बना पाई। आइए तुषारा की गेंदबाजी और उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही तुषारा की गेंदबाजी?

तुषारा ने मैच में सेदिकुल्लाह अटल (1), करीम जनत (3), शराफुद्दीन अशरफ (0) और अफसर जजई (1) को पवेलियन की राह दिखाई। इस खिलाड़ी ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 5.66 की रही। एक तरफ जहां हांगझोउ के मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर बन रहे थे। अफगानिस्तान के बल्लेबाज यहां कुछ खास नहीं कर पाए। कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

करियर

कैसा रहा है तुषारा का टी-20 करियर?

तुषारा ने अब तक 78 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18.27 की औसत से 103 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 का रहा है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनकी इकॉनमी 7.73 की रही है। तुषारा ने अपना पहला टी-20 मैच जनवरी 2016 में खेला था। लंका प्रीमियर लीग (LPL) में यह खिलाड़ी कैंडी फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है।

श्रीलंका

श्रीलंका के लिए 5 टी-20 मैच खेल चुके हैं तुषारा 

तुषारा ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 13 फरवरी, 2022 को खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन खर्च कर दिए थे और उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था। अब तक खेले 5 टी-20 मुकाबले में तुषारा ने 17.67 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है। उनकी इकॉनमी 8.83 की रही है।

पारी

कैसी रही अफगानिस्तान की पारी?

अफगानिस्तान की पारी शुरुआत से ही कुछ खास नहीं रही। 112 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। नूर अली जादरान ने 51 रन की पारी तो खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया। उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला। उन्होंने सिर्फ 98.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। नूर के अलावा अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

तुषारा के अलावा श्रीलंका के लिए सहान अरचिगे ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। विजयकांत व्यासकांत ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट और लाहिरु समरकून ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।