LOADING...
एशियाई खेल, मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन ने जीता रजत पदक, फाइनल में चीनी खिलाड़ी से मिली मात
लवलीना बोरगोहेन जीता रजत पदक (तस्वीर: एक्स/@LovlinaBorgohai)

एशियाई खेल, मुक्केबाजी: लवलीना बोरगोहेन ने जीता रजत पदक, फाइनल में चीनी खिलाड़ी से मिली मात

Oct 04, 2023
02:18 pm

क्या है खबर?

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 11वें दिन भारत की झोली में पहला और कुल 27वां रजत पदक आया। मुक्केबाजी में महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में लवलीना बोरगोहेन को चीन की ली से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में उन्हें रजत पदक से संतोष करना होगा। शुरुआती राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन इसके बाद दोनों राउंड में चीनी खिलाड़ी ने दमखम दिखाया।

प्रदर्शन

अब तक जीते 74 पदक

इससे पहले महिलाओं के 57 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल मैच में भारत की मुक्केबाज परवीन हुड्डा को चीनी ताइपे की लिन के खिलाफ 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कांस्य पदक के साथ उनका सफर समाप्त हुआ। 23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने 16वें राउंड और क्वार्टर फाइनल में चीन की जू जिचुन और उज्बेकिस्तान की सितोरा टर्डिबेकोवा को हराया था। भारत ने 19वें एशियाई खेलों में अब तक 74 पदक (स्वर्ण-16, रजत-27, कांस्य-31) जीते हैं।

ट्विटर पोस्ट

लवलीना ने जीती चांदी