
एशियाई खेल 2023, सेमीफाइनल: बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानिए प्रीव्यू और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
एशियाई खेल के 19वें संस्करण के पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से रविवार (24 सितंबर) को होगा।
इन ऐतिहासिक खेलों में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और अपने पहले अभियान में ही टीम स्वर्ण पदक के लिए प्रबल दावेदार होगी। बांग्लादेश के विरुद्ध मैच जीतकर भारतीय टीम फाइनल मुकाबले का टिकट हासिल करना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
हरमन
क्या हरमनप्रीत कौर होंगी सेमीफाइनल का हिस्सा?
भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर मलेशिया के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल में नहीं खेली थी। दरअसल, हरमनप्रीत पर बांग्लादेश दौरे के दौरान खराब व्यवहार के चलते 2 मैचों का प्रतिबंध लगा था। परिणामस्वरूप वह पहले सेमीफाइनल में भी उपलब्ध नहीं होंगी।
उनकी गैरमौजूदगी में एक बार फिर स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालती हुई नजर आएगी।
अगर भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश करने में सफल होती है, तो हरमनप्रीत स्वर्ण पदक के मैच में खेलती हुई नजर आएंगी।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का रहा है दबदबा
अब तक दोनों देशों के बीच हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 16 मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 में भारत ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 3 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं।
आखिरी बार दोनों टीमें जुलाई 2023 में ढाका में आपस में भिड़ी थी, जिसमें बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
टीम
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
मलेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत से शफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक (67) लगाया था। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली।
बारिश के कारण उस मैच में भारतीय गेंदबाजी संभव नहीं हो पाई थी। भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, कनिका आहूजा, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश
ऐसी हो सकती है बांग्लादेशी टीम
बांग्लादेश के क्वार्टर फाइनल मुकाबला हॉंगकॉंग के खिलाफ खेला जाना था, जो बारिश के कारण संभव नहीं हो सका।
बांग्लादेश को अपने शीर्षक्रम की बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिसने पिछली भिड़ंत में भारत के विरुद्ध 42 रन की पारी खेली थी।
संभावित एकादश: शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, फरगना हक, निगार सुल्ताना (कप्तान), शोर्ना अख्तर, सुल्ताना खातून, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, (विकेटकीपर), राबेया खान, फाहिमा खातून और मारुफा अख्तर।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निगार सुल्ताना और रिचा घोष।
बल्लेबाज: स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज और रितु मोनी।
आलराउंडर: दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और शफाली वर्मा (उपकप्तान) .
गेंदबाज: राजेश्वरी गायकवाड़, नाहिदा अख्तर और देविका वैद्य।
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 24 सितंबर (रविवार) को पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।