एशियाई खेल 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, शेड्यूल और अन्य सभी जानकारी
क्या है खबर?
इस बार एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी पुरुष टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है।
रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है।
यह पहला मौका है, जब भारतीय क्रिकेट टीम इन खेलों में हिस्सा लेते हुए नजर आएगी।
आइए भारतीय पुरुष टीम, उनके शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
युवा खिलाड़ी
एशियाई खेलों में युवा खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
भारत में वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है।
गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम में जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और आकाश दीप जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है।
एशियाई खेलों की 15 सदस्यीय टीम में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तिलक वर्मा और रिंकू सिंह भी चुने गए हैं।
मावी
मावी की जगह टीम में आए आकाश
शिवम मावी पीठ की चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। मावी के स्थान पर आकाश को मौका मिला है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश घरेलू क्रिकेट में बंगाल क्रिकेट टीम लिए नियमित रूप से खेलते हैं।
वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में बंगाल के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 19.28 की औसत से 7 विकेट लेकर लिए थे।
टीम
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम
भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।
शेड्यूल
3 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल में खेलेगी। अगर भारत ये मैच जीतने में सफल हो पाता है, तो 6 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगा।
अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल भी जीत जाती है, तो 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले में खेलेगी।
इस बार एशियाई खेलों में होने वाले मुकाबलों को अंतरराष्ट्रीय मैचों का दर्जा मिलेगा। बता दें कि अब से पहले इन मैचों की गिनती अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं होती थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस बार चीन के हांगझोऊ शहर में एशियाई खेलों का आयोजन होगा। ये ऐतिहासिक खेल तीसरी बार चीन में आयोजित होने जा रहे हैं। इसके अलावा यह एशियाई खेल का 19वां संस्करण होगा।
आयोजन
अब तक 2 बार एशियाई खेलों में आयोजित हुआ है क्रिकेट
BCCI ने पहली बार एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम भेजने का फैसला किया है। यह सिर्फ तीसरा मौका होने जा रहा है, जब इन खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया हो।
बता दें कि 2010 के हांगझोऊ खेलों में पहली बार क्रिकेट खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।
इसके बाद 2014 के इंचियोन खेलों में श्रीलंका ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया था।
पोल