एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता
क्या है खबर?
एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-3 से हरा कर पदक पर कब्जा किया।
भारत की ओर से हरमनप्रीत, सुमित, वरूण और आकाशदीप ने एक-एक गोल करके जीत में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी तरफ चौथे स्थान पर रही पाकिस्तान की टीम से अफराज, अब्दुल राणा और अहमद नदीम ने एक-एक गोल दागे।
इस रोचक मुकाबले में एक नजर डालते हैं।
पहला हॉफ
पहले हॉफ के बाद 1-1 से बराबरी पर रहा स्कोर
भारत के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के शुरुआती मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं चली और पाकिस्तान से अफराज ने 10वें मिनट में गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
वहीं पहले क्वार्टर में स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा।
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने लगातार आक्रमण किए लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। पहले हॉफ के बाद स्कोर बराबरी पर रहा।
तीसरा क्वार्टर
तीसरे क्वार्टर में 2-2 से रहा स्कोर
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत के लिए खराब रही और मनप्रीत सिंह को पीला कार्ड मिल गया। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने पेनाल्टी कार्नर अर्जित किया और उसे गोल में तब्दील करके बढ़त हासिल की। पाकिस्तान से अब्दुल राना ने 33वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए गोल किया।
तीसरे क्वार्टर के अंत में भारत से सुमित ने गोल करके स्कोर 2-2 से बराबरी पर कर दिया।
चौथा क्वार्टर
निर्णायक क्वार्टर में जीता भारत
चौथा और निर्णायक क्वार्टर पूरी तरह से भारत के नाम रहा, जिसमें वरुण कुमार ने मैच के 55वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए शानदार गोल करके टीम को बढ़त दिला दी। वहीं 57वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने गोल करके भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।
हालांकि, पाकिस्तान से अहमद नदीम ने मैच खत्म होने से पहले एक गोल किया लेकिन अंततः मैच 4-3 से भारत ने जीत लिया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी में यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत है। बता दें इससे पहले भारत ने राउंड रॉबिन मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से हराया था। वहीं सेमीफाइनल में जापान ने भारत को 5-3 से हरा दिया था।