
तीनों फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय बने कोहली, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कुल मिलाकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में उतरते ही कोहली ने इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है।
टी-20
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक ऐसा रहा है कोहली का करियर
100वां टी-20 मैच खेल रहे विराट कोहली ने अब तक 91 पारियों में 50.12 की औसत के साथ 3,308 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में कोहली ने सबसे अधिक 30 अर्धशतक लगाए हैं।
फिलहाल वह इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यदि कोहली ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया तो वह इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे अधिक रन बानने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
वनडे
वनडे में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने अब तक 262 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 57.68 की औसत के साथ 12,344 रन बना चुके हैं। वनडे में कोहली का स्ट्राइक-रेट 90 से अधिक का रहा है। वनडे में कोहली अब तक 43 शतक लगा चुके हैं और दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
वनडे में 43 शतकों के अलावा कोहली ने 64 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में वह छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
टेस्ट
टेस्ट में बेमिसाल रहे हैं कोहली के आंकड़े
कोहली अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 173 पारियों में उन्होंने लगभग 50 की औसत के साथ 8,074 रन बनाए हैं। टेस्ट में कोहली ने 27 शतक, सात दोहरे शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं। वह चौथे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय हैं।
टेस्ट में कोहली सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। वह संयुक्त रूप से विश्व के चौथे सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।