
एशिया कप: श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही भारत का टूर्नामेंट के फाइनल में जाने का सपना लगभग टूट चुका है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (72) की बदौलत 173/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने दोनों ओपनर्स के अर्धशतक की बदौलत मैच जीत लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह श्रीलंका ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 13 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। रोहित (72) और सूर्यकुमार यादव (34) की पारियों की बदौलत भारत 173 के स्कोर तक पहुंचा। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।
श्रीलंका के लिए पथुम निसंका (52) और कुशल मेंडिस (57) ने 97 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद दसुन शनाका (33*) और भानुका राजपक्षे (25*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
रोहित शर्मा
रोहित ने 32वीं बार खेली 50 से अधिक रनों की पारी
13 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और श्रीलंका के ऊपर दबाव डालने का काम किया। रोहित ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने 41 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।
यह रोहित के करियर का 28वां अर्धशतक है। वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
श्रीलंका
तीसरी बार श्रीलंका के दोनों ओपनर्स ने बनाए एक ही मैच में अर्धशतक
श्रीलंका के ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की साझेदारी की। दोनों ही ओपनर्स ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और पावरप्ले में 57 रन बनाकर अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई।
यह केवल तीसरा मौका है जब श्रीलंका के दोनों ओपनर्स ने एक ही पारी में अर्धशतक लगाया है। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब श्रीलंकाई ओपनर्स ने एक ही मैच में अर्धशतक लगाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित ने अपनी शानदार पारी के दौरान एशिया कप में 1,000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। रोहित ने सचिन तेंदुलकर (971) को पीछे छोड़ दिया है।