एशिया कप: पाकिस्तान का 'हाइब्रिड मॉडल' हुआ खारिज, अब टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर
साल 2023 के सितंबर में होने वाले एशिया कप पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से हट सकती है। उनके द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' को खारिज कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया है। सभी बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ आए हैं। आइए इस पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या है 'हाइब्रिड मॉडल'?
इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला था। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा। इसके तहत भारत के मैच तटस्थ स्थान पर आयोजित होते और बाकी सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाते। तटस्थ स्थान के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और श्रीलंका की बात कही गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने इस मॉडल से इंकार कर दिया था।
सभी बोर्ड ने किया इंकार
इस पूरे मामले में एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "PCB को यह पता है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप के उसके हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे हैं। अब यह सिर्फ औपचारिकता रह गई है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में बैठक करें।" ये PCB के लिए बड़ा झटका है। पाकिस्तान एशिया कप इसी मॉडल के साथ खेलना चाहता था।
पाकिस्तान के पास अब ये विकल्प
अब पाकिस्तान के पास सिर्फ एक विकल्प है। उन्हें तटस्थ स्थान पर खेलना होगा। अगर पाकिस्तान को मेजबानी अपने पास रखनी है तो फिर श्रीलंका में उन्हें टूर्नामेंट को आयोजित करना होगा। इसके लिए सभी देश तैयार हैं। सूत्र ने आगे कहा, "पाकिस्तान के पास सिर्फ यही विकल्प है कि या तो वह तटस्थ स्थान पर खेले या फिर टूर्नामेंट से हट जाए। अगर वह नहीं खेलता है तब भी इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है।"
रद्द भी हो सकता है टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारत पाकिस्तान का मुकाबला नहीं हुआ तो एशिया कप रद्द भी हो सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण भारत और पाकिस्तान के मैचों के बिना प्रसारणकर्ता उतनी राशि नहीं दे पाएंगे, जितनी वह पाकिस्तान की मौजूदगी में ACC को दे रहे थे। अगर एशिया कप नहीं होता है तो भारत श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ विश्व कप से पहले एक सीरीज खेल सकता है।