एशिया कप: पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। पहले मुकाबले में मिली हार का बदला पाकिस्तान ने ले लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली (60) की बदौलत 181/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (71) की शानदार पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह पाकिस्तान ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पावरप्ले में 62 रन बना लिए थे। विराट कोहली (60) ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को 181 के स्कोर तक पहुंचाया था। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने दो विकेट लिए थे। स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 22 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। हालांकि, मोहम्मद रिजवान (71) और मोहम्मद नवाज (42) की शानदार पारियों ने पाकिस्तान को जीत दिलाई।
रोहित और राहुल ने बनाया ये रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धुंआधार शुरुआत की थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 5.1 ओवर्स में 54 रनों की साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने 14वीं बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से अधिक रनों की साझेदारी की है। इसके साथ ही दोनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित ने 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। कप्तान के तौर पर उन्होंने अपने 2,000 रन पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले 10वें भारतीय कप्तान बने हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके करियर का 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। वह इस फॉर्मेट में सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने रोहित शर्मा (31) को पीछे छोड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने 194वीं बार 50 से अधिक रनों की पारी खेली है।